हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ - पालमपुर न्यूज

राज्य स्तरीय होली महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन सिंह परमार ने किया. समारोह में बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

State level holi festival Palampur
State level holi festival Palampur

By

Published : Mar 8, 2020, 1:58 PM IST

पालमपुर:राज्य स्तरीय होली महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. समारोह में बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी, विनय शर्मा, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. होली महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. पहली सांस्कृतिक संध्या में हिंदी व पहाड़ी गानों की धूम रही.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि खराब मौसम के चलते दर्शक कम संख्या में सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे. नाटी किंग ठाकुर दास राठी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. हिमाचली लोक गायक करनैल राणा ने पहाड़ी गानों की प्रस्तुतीकरण कर मंच पर समा बांधा. अनुज राम ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा.

ये भी पढ़ें:नरेंद्र बरागटा ने की बजट की तारीफ, बोले- बागवानों के हितों का रखा विशेष ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details