धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता (RAKESH PATHANIA PRESS CONFERENCE) की. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा बनाई गई स्वर्ण जयंती नई खेल नीति-2021 के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नई खेल नीति (NEW SPORTS POLICY OF HIMACHAL) के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी ओलंपिक, शीत ओलंपिक, पैरालंपिक खेलों में गोल्ड जीतेगा तो उसे तीन करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल पर दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये मिलेंगे.
नई खेल नीति में खेल संघों को मजबूत करने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं एक खेल के लिए एक ही संघ बनाने का इसमें सबसे बड़ा प्रावधान है निष्क्रिय हुए खेल संघों की मान्यता रद्द करने का भी इसमें व्यवस्था है. ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता को पेंशन दी जाएगी. इसी के साथ अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त अवार्डियों को भी पेंशन मिलेगी व गांवों से शहरों तक नए स्टेडियम बनाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स ट्रेनिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए 58 करोड़ का प्रस्ताव है. खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में तीन फीसदी आरक्षण देने और एथलीट को घायल होने पर एक लाख का बीमा कवर देने का प्रावधान भी किया गया है. स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन और खेलों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय, राज्य, जिला और उपमंडल स्तर के एथलीटों को स्कूल-कॉलेजों की हाजिरी में भी विशेष छूट दी जाएगी.