हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल पुलिस होगी टूरिस्ट फ्रेंडली,  जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण - धर्मशाला में पुलिस को दिया जा रहा टूरिस्ट के लिए प्रशिक्षण न्यूज

अब पुलिस टूरिस्ट फ्रेंडली होगी, क्योंकि इसके लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय में तीन जिलों के 30 पुलिस जवानों को ट्रैफिक टूरिज्म की ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने किया.

soldiers are given training for tourists in dharamsala
बैठक

By

Published : Jan 2, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 6:42 PM IST

धर्मशाला: अब पुलिस को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित एसपी कार्यालय में तीन जिलों के 30 पुलिस जवानों को ट्रैफिक टूरिज्म की ट्रेनिंग दी जा रही है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईजी नॉर्थ जोन संतोष पटियाल ने किया.

बता दें कि तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में कांगड़ा के 12, चंबा के 10 और ऊना के 8 पुलिस जवान भाग ले रहे हैं. इस दौरान एसपी विमुक्त रंजन, एएसपी दिनेश कुमार, एएसपी आकृति शर्मा उपस्थित रही.

डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य टूरिस्ट को बेहतर माहौल देना है, जिससे कि पर्यटकों की आमद में और इजाफा हो. उन्होंने कहा कि टूरिज्म को लेकर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कर्मियों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है.

वीडियो

डीआईजी नार्थ जोन संतोष पटियाल ने कहा कि तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पुलिस जवानों को प्रोफेशनल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे परिस्थितियां बदलती हैं, उसी तरह से सरकारी एजेंसियों का रोल भी बदलता है. साथ ही पुलिस का रोल इन्फोर्समेंट और फैसिलिटेटर का भी रहता है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details