धर्मशाला: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर ले जाना उनका ध्येय है और लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ नवीन परियोजनाओं को लागू करने पर जोर दिया गया है. साथ ही कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा.
सरकार ने विकास कार्यों के लिए जारी किए लाखों रुपये
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने बताया कि शाहपुर में आधुनिक पुलिस स्टेशन के निमार्ण पर 35 लाख रुपये, नौण से हरिजन बस्ती तक लिंक रोड पर 20 लाख रुपये, उत्तम सिंह हाउस से चौगान भनाला लिंक रोड़ के लिए 15 लाख रुपये, जुलाड़ मंदिर के पास नाले पर पुल बनाने के लिए 10 लाख, बदराई-शाहुपर में शमशान घाट के शैड के लिए 3 लाख 50 हजार, महिला मंडल क्यारी के लिए 3 लाख 50 हजार, गढ़ माता मंदिर नेरटी के लिए साढ़े तीन लाख रुपये और अम्बे दा खोला से राख चड़ी पंचायत सड़क के लिए 7 लाख रुपये सरकार द्वारा दिए गए हैं.
अधिकारियों को समस्या का हल करने के दिए निर्देश
सरवीन चौधरी ने बताया कि लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए व जनहित के कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्ध पूरा करने के लिए सरकार ने सभी विभागों व अधिकारियों को आदेश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.