कांगड़ा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को जिला कांगड़ा के चम्बी मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब विपदा की घड़ी आई तो कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का काम किया. स्मृति ईरानी ने (BJP Tridev Sammelan in Kangra) कहा कि देवभूमि हिमाचल में कांग्रेस ने कोई विकास कार्य नहीं किया. एम्स के साथ-साथ आईआईएम जैसी तमाम सुविधाएं जो कांग्रेस चाहती तो यहां की जनता को बहुत पहले मिल जाती लेकिन यह सब दिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. इसके अलावा अटल टनल का तोफहा भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही हिमाचल को दिया है.
भाजपा ने तोड़े कांग्रेस के हर रिवाज:कांग्रेस पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हिमाचल में विकास कार्यों को न करवाने का रिवाज कांग्रेस का था, जिसे भाजपा ने तोड़ कर रख दिया है और प्रदेश में विकास कार्यों के साथ- साथ जनता की समस्या का समाधान केवल (BJP Tridev Sammelan in Kangra) भाजपा ने किया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी एक और रिवाज तोड़ने जा रही है और वो है हिमाचल में भाजपा का मिशन रिपीट. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में कमल का ही फुल खिलेगा और नया इतिहास रचा जाएगा.