हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में आयोजित होगी कौशल विकास प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगी इनामी राशि - Kangra latest news

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 विभिन्न कौशल श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है.

skill-competition-in-dharamshala
फोटो

By

Published : Mar 16, 2021, 7:33 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से प्रदेश के युवाओं को लिए कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 31 मार्च तक कौशल विकास निगम की वेबसाइट www.hpkvn.in पर आवेदन कर सकते है.

प्रतियोगिता 23 विभिन्न कौशल श्रेणियों में की जाएगी आयोजित

यह जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 विभिन्न कौशल श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी की जन्म तिथि 1 जनवरी, 1999 अथवा उसके बाद की होनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि विजेता की घोषणा क्षेत्रवार की जाएगी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार, जबकि तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 2 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास निगम के हेल्पलाइन नंबर 01772623383 पर अथवा निगम की वेबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:इस परिवार से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details