कांगड़ाः जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल फिर बदल गया है. अब प्रेक्टिकल परीक्षा 19 फरवरी से नहीं बल्कि 20 फरवरी से शुरू होंगी. 19 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर राजपत्रित अवकाश होने के चलते प्रेक्टिकल परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है.
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं की प्रेक्टिकल परीक्षा में किया बदलाव, नया शेड्यूल जारी - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल फिर बदल गया है. अब प्रेक्टिकल परीक्षा 19 फरवरी से नहीं बल्कि 20 फरवरी से शुरू होंगी.
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि जमा दो कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की पूरे प्रदेश (जिला किन्नौर, भरमौर व पांगी उपमंडल के अतिरिक्त) प्रेक्टिकल परीक्षा 19 फरवरी की जगह अब 20 फरवरी को शुरू होंगी.
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अब 23 फरवरी तक की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है. इसके बाद की परीक्षाओं की तारीख वही रहेगी. उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 19 फरवरी को छुट्टी होने के चलते परीक्षार्थियों और अध्यापकों के अनुरोध पर यह बदलाव किया गया है.