हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करवाने पर शांता कुमार ने CM योगी को दी बधाई

सीएए विरोध में सार्वजनिक संपति को नुक्सान पहुंचाने वालों से भरपाई करने पर शांता कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है.

Shanta Kumar congratulates CM Yogi
शांता कुमार ने CM योगी को दी बधाई

By

Published : Jan 4, 2020, 11:51 PM IST

कांगड़ा : सीएए विरोध में सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई करने पर शांता कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जैसे काम कर रही है उससे विपक्षी दल परेशान हो चुके हैं.

पालमपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि दूसरे देशों में भी लाखों रैलियां निकलती हैं, लेकिन कोई नुकसान नहीं करते. वहीं, हिन्दुस्तान में दो से तीन हजार लोग इकट्ठे होकर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाते हैं. शांता कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीसीए) के विरोध के कारण जो नुकसान उपद्रवियो ने किया है उसकी भरपाई उनसे की जा रही है यह पूरे देश में होना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

शांता कुमार ने कहा कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है, वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार ये कानून बनाए कि जहां भी किसी विरोध प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाये, उसका सारा हर्जाना लोगों से वसूला जाए. सुप्रीम कोर्ट इस बात को केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में लागू किया है. जिसके लिए उन्होंने सीएम योगी को बधाई दी है.

ये भी पढ़ेःननकाना साहिब गुरूद्वारे में हुई पत्थरबाजी का मंडी में विरोध, मंडी भाजपा ने DC को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details