धर्मशाला: जिला में सरकार की गाइडलाइंस के बाद शैक्षणिक संस्थान तो खुल गये हैं. वहीं, अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में है, हालांकि सरकार ने अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी में लिखा है कि अभी स्कूलों में कक्षाएं शुरू नहीं होंगी.
इसके अलावा स्कूलों में महज 50 फीसदी स्टाफ ही मौजूद रहेगा. साथ ही जो छात्र स्कूल में आकर अपनी समस्या का हल जानना चाहते हैं. वो स्कूल में तभी आ पाएंगे जब उनके अभिभावक स्कूल जाने वाले दिशा निर्देशों के फॉर्मा को भरकर स्कूल में जमा करवाएंगे.
वहीं, ब्बॉय स्कूल धर्मशाला के प्रिंसिपल अनीश बन्याल ने कहा कि आज से स्कूल खुल चुके है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 50 प्रतिशत ही स्टाफ आया है. उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी छात्र को कोई जानकारी लेनी हो तो वह अपने अभिभावकों की अनुमति लेकर स्कूल में जानकारी लेने के लिए आ सकता है.
उन्होंने कहा कि आज पहले दिन कोई भी छात्र स्कूल नहीं पहुंचा. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन स्कूलों को संचालित करने के लिये सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक खुद को परिपक्व करने में जुट गया है.
ये भी पढ़ें :कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत नाहन में हुआ पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा का अंतिम संस्कार