धर्मशालाःशैक्षणकि सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंथन किया. इस दौरान हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल और मनोविज्ञान विषय के विशेषज्ञों ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कम हुए शिक्षण दिवसों को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की जाएगी. इसके लिए बोर्ड का विशेष ध्यान बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती पर रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बोर्ड परीक्षाओं में कम किए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न न पूछे जाएं. साथ ही ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों को विषय का पूर्ण ज्ञान भी प्राप्त हो सकें, ताकि अधिक पाठ्यक्रम के कारण छात्रों पर परीक्षाओं का अधिक दवाब भी न पड़े.