हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 30 फीसदी पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर किया मंथन

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कम हुए शिक्षण दिवसों को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की जाएगी. इसके लिए बोर्ड का विशेष ध्यान बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती पर रहेगा.

School education board meeting regarding cuts in courses
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंथन किया

By

Published : Jul 29, 2020, 1:17 PM IST

धर्मशालाःशैक्षणकि सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम में कटौती को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंथन किया. इस दौरान हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल और मनोविज्ञान विषय के विशेषज्ञों ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 के कारण कम हुए शिक्षण दिवसों को ध्यान में रख कर पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती की जाएगी. इसके लिए बोर्ड का विशेष ध्यान बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में कटौती पर रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस दौरान विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बोर्ड परीक्षाओं में कम किए गए पाठ्यक्रम से प्रश्न न पूछे जाएं. साथ ही ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों को विषय का पूर्ण ज्ञान भी प्राप्त हो सकें, ताकि अधिक पाठ्यक्रम के कारण छात्रों पर परीक्षाओं का अधिक दवाब भी न पड़े.

वहीं, बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने कहा कि विषय ‌विशेष के सुझावों पर प्रस्ताव तैयार करके सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. गौरतलब है कि बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के पाठयक्रम में 30 फीसदी कटौती के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें उपसचिव अंजलि सैनी व सुदर्शन कुमार, सुलह स्कूल के प्रिंसिपल अनिल नाग, डरोह स्कूल के प्रिंसिपल विजय शर्मा और बोर्ड की शैक्षणिक अधिकारी डिंपल कंवर को शामिल किया गया हैं.

समिति की कार्यशाला आयोजित करके विषय विशेषज्ञों के सुझाव लेने का निर्णय लिया गया था, जिसके चलते मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ.

ये भी पढ़ेंःशिमला के जुंगा में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details