धर्मशाला : बीजेपी कार्यकर्ता जयराम सरकार की उपलब्धियों व किए गए विभिन्न विकास कार्यों को जन जन तक पहुचाएं, ताकि क्षेत्र के सभी लोगों को यह पता चले कि वर्तमान सरकार ने इन तीन वर्षों में सेवा व समर्पण भावना से कार्य करते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास किया है. यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बुधवार को शाहपुर बीजेपी मंडल की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही.
सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह प्रदेश सरकार की इन योजनाओं को भी आमजनमानस को बताएं, ताकि पात्र लोग उनका लाभ उठा सके.