धर्मशाला: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाकार रहे चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे. यहां उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओं से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सैम पित्रोदा ने हिमाचल में तीन संसदीय सीटों पर जीत का दावा किया है.
सैम पित्रोदा का हिमाचल में 3 सीटों पर जीत का दावा, मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने हिमाचल में तीन संसदीय सीटों पर जीत का दावा किया है. केंद्र पर निशाना साधते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि देश की जनता को पता है कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता को पता है कि मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है. अभी तक जो वोटिंग हुई है उससे हम कह सकते हैं कि मोदी सरकार अब दोबारा सत्ता में नहीं आएगी.
बालाकोट पर दिए अपने बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सत्य बोलने पर किसी को डर नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सेना के इमोशन की तो बात ही नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब किसी ने सवाल नहीं पूछा तो मुझे पूछना पड़ा कि कितने मरे. लोकतंत्र में सवाल पूछने का अधिकार है और मेरा कर्तव्य है सवाल पूछना.