कांगड़ा:तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा एक लंबे समय बाद जुलाई और अगस्त माह के भीतर लद्दाख क्षेत्र का दौरा करेंगे. कोविड-19 के कारण तिब्बती धर्मगुरु अपने निवास स्थान धर्मशाला में ही रह रहे थे. सोमवार को दलाईलामा के निवास स्थान पर जाकर लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान (Ladakh Buddhist Association) अध्यक्ष ठिकसे मठ के प्रमुख ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग ने दलाईलामा से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख आने का निमंत्रण भी दिया.
वहीं, दलाईलामा ने भी उन्हें जुलाई और अगस्त माह के भीतर लद्दाख दौरे पर आने की बात कही. वहीं अगर दलाईलामा लद्दाख क्षेत्र का दौरा करते हैं तो लद्दाख में रहने वाले बौद्ध भिक्षुओं को दलाईलामा का आशीर्वाद भी मिलेगा. पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग का कहना था की एक लंबे समय के उपरांत तिब्बती धर्मगुरु लद्दाख क्षेत्र का (Dalai Lama will visit Ladakh) दौरा करेंगे. वहीं, तिब्बती धर्मगुरु के लद्दाख दौरे को लेकर भी लद्दाख में रह रहे बौद्ध भिक्षुओं में खासा उत्सह बना हुआ है. बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने अपने निवास स्थान पर अभी तक कुछ एक खास लोगों को ही मुलाकात की अनुमति प्रदान की है.
धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे लद्दाख क्षेत्र का दौरा, बौद्ध भिक्षुओं को देंगे अपना आशीर्वाद - kangra news hindi
लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ठिकसे मठ के प्रमुख ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग ने दलाईलामा से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख आने का निमंत्रण भी दिया. वहीं, दलाईलामा ने भी उन्हें जुलाई और अगस्त माह के भीतर लद्दाख दौरे (Dalai Lama will visit Ladakh) पर आने की बात कही और उनके निमंत्रण को स्वीकार किया.
इस मौके पर तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा छेरिंग ने धर्मशाला पहुंचे लद्दाख बौद्ध संघ के (Ladakh Buddhist Association) वर्तमान अध्यक्ष ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुपटन त्सेवांग और उनके साथ आये प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया. उसके उपरांत तिब्बत के राष्ट्रपति ने दलाईलामा के साथ बैठक की. इस बैठक में तिब्बती धर्मगुरु ने कहा कि वे लद्दाख का (Dalai Lama will visit Ladakh) दौरा करेंगे. राष्ट्रपति पेनपा छेरिंग ने बताया कि दलाईलामा बिल्कुल स्वस्थ हैं और जल्द ही वे अपने निवास स्थान से निकलकर लद्दाख का दौरा करेंगे, और लद्दाख में रह रहे बौद्ध भिक्षुओं को अपना आशीर्वाद देंगे.
ये भी पढे़ं:धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन: बोले- मैं अच्छा हूं और डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग खेल सकता हूं