धर्मशालाः हिमाचल में उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं. मतदाताओं को अपने नितियों के बारे में बताने के लिए सभी प्रत्याशी जुटे हुए हैं. इस बीच धर्मशाला उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
राकेश चौधरी ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस हिमाचल की प्रमुख पार्टीयां हैं, लेकिन इस बार धर्मशाला की जनता दोनों दलों को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेताओं की फौज उन्हें हराने के लिए हथकंडे अपनाने में लगी हुई है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से उन्हें हराने के लिए धन-बल का प्रयोग किया जा रहा है.
आजाद प्रत्याशी ने कहा कि उपचुनाव के चलते हर मोड़ पर भाजपा-कांग्रेस नेताओं की नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं. आलम यह है कि सीएम जय राम ठाकुर को भी धर्मशाला व पच्छाद में नुक्कड़ सभाएं करनी पड़ रही हैं.