हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी बोले- धर्मशाला की जनता उपचुनाव में देगी BJP-कांग्रेस को जवाब - आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी

राकेश चौधरी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से उन्हें हराने के लिए धन बल का प्रयोग किया जा रहा है. धर्मशाला की जनता इस बार दोनों दलों को जवाब देंगी.

Rakesh Chaudhary said Dharamshala

By

Published : Oct 17, 2019, 9:37 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल में उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं. मतदाताओं को अपने नितियों के बारे में बताने के लिए सभी प्रत्याशी जुटे हुए हैं. इस बीच धर्मशाला उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

राकेश चौधरी ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस हिमाचल की प्रमुख पार्टीयां हैं, लेकिन इस बार धर्मशाला की जनता दोनों दलों को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेताओं की फौज उन्हें हराने के लिए हथकंडे अपनाने में लगी हुई है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से उन्हें हराने के लिए धन-बल का प्रयोग किया जा रहा है.

वीडियो.

आजाद प्रत्याशी ने कहा कि उपचुनाव के चलते हर मोड़ पर भाजपा-कांग्रेस नेताओं की नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं. आलम यह है कि सीएम जय राम ठाकुर को भी धर्मशाला व पच्छाद में नुक्कड़ सभाएं करनी पड़ रही हैं.

राकेश चौधरी ने धर्मशाला में दूसरी राजधानी को लेकर शांता कुमार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विकास को लेकर प्रयास नहीं हुए हैं. राकेश चौधरी ने कहा कि जीत दर्ज करने के विकास कार्य गति दी जाएगी.

राकेश ने धर्मशाला में सीयू और रोप-वे को बनाना अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में तुजुर्बे की कमी है. और वह पंद्रह साल से पंचायत प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के 'जख्मों' की दास्तां...जर्रे-जर्रे पर तबाही का मंजर...भारत को रोशन कर अंधेरी हो गई ये गलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details