हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा: 10 बाहरी राज्यों समेत अब तक 24 युवक गिरफ्तार - जांच

हिमाचल पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गिरफ्तारियों के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा

By

Published : Aug 16, 2019, 9:55 AM IST

धर्मशालाः पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में हर दिन नए तथ्य सामने आते जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में हर दिन गिरफ्तारियां कर रही है, लेकिन अभी भी यह नहीं पता चल पाया है कि इस धांधली को अंजाम किसने दिया.

पुलिस भर्ती प्रक्रिया मामले में अभी तक कुल 24 युवकों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि छोटे से छोटे पहलू तक पहुंचा जा सके. बता दें कि पुलिस की टीमें अन्य राज्यों में जाकर भी छानबीन कर रही हैं. साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश के युवकों को हिरासत में भी लिया गया है.

वीडियो.

बता दें कि गिरफ्तार किए गए युवक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी थे, जिन्होंने अन्य युवकों से परीक्षा दिलवाई थी. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मामले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में मिल रही जानकारियों के आधार पर छापेमारी कर रही है.

वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा मामले की जांच जारी है. आरोपियों की धर पकड़ जारी है मुख्य आरोपी को भी जल्द पकड़ा जाएगा. इस फर्जीवाड़े में अब तक दूसरे राज्यों से 10 लोगों को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details