नूरपुर/कांगड़ाः जिला कांगड़ा में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को डमटाल पुलिस ने गशत के दौरान एक कार में सवार तीन युवकों व एक युवती को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपूर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया के थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया देर शाम अपनी पुलिस पार्टी सहित भदरोया-कंडवाल रोड पर गश्त पर थे. इस दौरान भदरोया टोल बैरियर के पास पहुंचे तो भदरोया की ओर से एक कार आई. इस कार में तीन युवक और एक युवती बैठे थे.
जब पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका तो चालक ने कार को भगाने की कोशिश की. पुलिस को उनकी हरकतों पर शक हुआ. इस पर कार को कब्जे में लिया गया और कार की तलाशी लेने पर कार से 8.38 ग्राम हेरोइन और 1,102 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी शाहपुर, कांगड़ा और धर्मशाला क्षेत्र से संबंधित हैं. पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप और कार को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया हैं.