कांगड़ा: हिमाचल की जयराम सरकार पर आम आदमी पार्टी के हमले लगातार जारी हैं. अब आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा के तहत मजदूरी करने वाले लोगों को दिहाड़ी न मिलने पर सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने कांगड़ा में एक पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है. प्रवक्ता ने सरकार (AAP ATTACK ON BJP) पर गरीबों का हक मारने का आरोप लगाया है.
पंकज पंडित ने कहा कि प्रदेश के करीब 15 लाख परिवार का पालन पोषण मनरेगा पर निर्भर है, लेकिन भाजपा की जयराम सरकार पिछले चार माह से इन परिवारों को दिहाड़ी का भुगतान नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार आज मजदूर और मजबूर के खिलाफ कितनी संवेदनहीन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि चार माह से भाजपा की डबल इंजन की सरकार न तो केंद्र से बजट ला पाई है और न ही कोशिश की.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा सबसे बड़ा रोजगार का साधन है. हर गरीब का (Payment Of Crores Of MGNREGA Stopped) चूल्हा मनरेगा से चलता है, प्रदेश में 14 लाख 70 हजार मनरेगा कार्ड बने हैं और 27 लाख लोग मनरेगा से रोजगार करते हैं. लेकिन शर्म की बात है कि पिछले चार माह से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है, क्योंकि केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिला है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि गरीब आदमी का हक मांगने के लिए सरकार के पास समय नहीं है. मनरेगा में 85 फीसदी से ज्यादा रोजगार करने वाली महिलायें हैं. यह अन्याय है, इस अन्याय का आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों मे विरोध करती है.