हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पौंग झील के किनारे एक व्यक्ति की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ज्वाली के देहर खड्ड के तेज बहाव में एक व्यक्ति को मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

By

Published : Aug 9, 2020, 3:40 PM IST

person died due to drowned
person died due to drowned

जवाली/कांगड़ा: पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पौंग झील में रविवार को एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह लोग दरिया के किनारे गए तो उन्होंने झील किनारे एक लाश को देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसएचओ ज्वाली प्रशांत सिंह ठाकुर पुलिस अन्य टीम सहित मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान गोविंद सिंह (46) निवासी भलोआ के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसएचओ ज्वाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि राजिंदर सिंह व भीखम राम निवासी भलोआ ने थाना ज्वाली में 8 अगस्त 2020 को रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनका 46 वर्षीय भाई गोविंद सिंह 5 अगस्त 2020 को सुबह घर से आम बेचने के लिए जवाली बाजार की तरफ गया था जोकि वापस घर नहीं पहुंचा. परिजनों का कहना था कि अपने परिवार सहित पूरी रिश्तेदारी, आस-पड़ोस और स्थानीय क्षेत्र में खोज की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला.

एसएचओ ज्वाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक के घर से ज्वाली बाजार के लिए देहर खड्ड को पार करने से शॉर्टकट रास्ता पड़ता है. देहर खड्ड को पार करते समय पानी के बहाव में मृतक बह गया होगा. पुलिस ने धारा 174 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार पर आशा कुमारी ने साधा निशाना, लोगों पर आर्थिक बोझ डालने के लगाए आरोप

ये भी पढ़ें-खिलाड़ियों ने सिंथेटिक ट्रैक अणु में प्रैक्टिस की शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details