पालमपुर :विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को बहाव सिंचाई योजना कथुल कुहल खरौठ का लोकार्पण किया. इससे करीब 2700 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. परमार ने कहा कि इस योजना से किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचाने के लिए 1 करोड़ 45 लाख रुपए की योजना बनाई गई और इससे पाइपों के माध्यम से खेत तक पानी पहुंचेगा.
बल्लाह में लोगों को संबोधित करते हुए परमार ने कहा कि कथुल कुहल खरौठ लगभग दस वर्षों से बंद पड़ी थी. क्षेत्र की मांग को देखते सरकार ने करोड़ों रुपए का प्रावधान कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने 33 लाख रुपए की लागत नवनिर्मित ग्राम पंचायत बल्लाह के भवन का शिलान्यास भी किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बल्लाह को बहुतकनीकी संस्थान दिया गया और यहां 30 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत साम्बा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. विधानसभा अध्यक्ष परमार का का साम्बा के लोगों ने भव्य स्वागत किया. यहां लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष परमार ने कहा कि ने प्रदेश वासियों को शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए बधाई दी.
विपिन परमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि कोविड टीकाकरण में प्रदेश पहले पायदान पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से 6 सितंबर को प्रदेश के लोगों से संवाद करेंगे. इस मौके पर 51 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 लाख रुपए की राशि वितरित की गई.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में 18+ के सभी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय