कांगड़ा:लोकसभा सांसद किशन कपूर ने वर्ष 2021 के प्रस्तुत केंद्र के बजट को देश की अर्थव्यवस्था को शीघ्र पटरी पर लाने और युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.
बजट से किसानों
किशन कपूर ने कहा कि वर्तमान बजट में किसानों, प्रवासी मजदूरों, असंगठित मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाएं बना कर उन्हें राहत प्रदान की है. सांसद किशन कपूर ने जारी किए प्रेस वक्तव्य में कहा कि देश के स्वास्थ्य बजट के पूंजीगत खर्च 5.54 लाख करोड़ का प्रस्ताव और स्वास्थ्य बजट में 94 हजार करोड़ से 2.38 लाख करोड़ की वृद्धि इस आशय की द्योतक है.
हर नागरिक को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार भारत के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों का स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा भी सुदृढ़ होगा.
आगामी कुछ वर्षों में किसानों की आय होगी दोगुनी
सांसद किशन कपूर ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 में हिमाचल प्रदेश में रेल लाइन के विस्तार के अन्य प्रस्ताव भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे. उन्होंने वर्तमान बजट में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों को दिए जाने वाले आत्मनिर्भर पैकेज से आगामी कुछ वर्षों में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:बजट 2021-22: पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार