कांगड़ाः कोविड-19 के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के चलते जिला के नुरपुर विधायक राकेश पठानिया लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. उन्होंने लोगों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जिसमें खाने-पीने की समाग्री इकट्ठा की गई है.
इसी कड़ी में अनेक समाजिक संगठन सरकार और प्रशासन के साथ कई गरीब लोगों तक राहत का सामान पहुंचाने में मदद कर रहें है. तो इन सबसे हटकर नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी अपनी सहभागिता बढ़चढ़ कर दे रहे हैं.
बता दें कि राकेश पठानिया अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहें है. उन्होंने जाच्छ (नूरपुर) स्थित अपने आवास में बनाए गए कंट्रोल रूम में राशन का भंडारण किया है, जिससे उन्होंने शुक्रवार को 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया था और साथ ही उनके घर पर 20 हजार सेनिटाइजरकी सप्लाई भी पहुंच गई. जिसको विधायक पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे.
वहीं, विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि 20 हजार सेनिटाइजर शुक्रवार को पहुंच गए हैं और 20 हजार अतिरिक्त सेनिटाइजर का ऑर्डर दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि 5000 सेनिटाइजर एसपी कार्यालय, 2000 सेनिटाइजर जिलाधीश कार्यालय व 3000 सेनिटाइजर टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.
पठानिया ने कहा कि नूरपुर थाने में 200 व एसडीएम कार्यालय में 100 सेनिटाइजर भेजे जा रहे हैं. नूरपुर अस्पताल में भी 200 सेनिटाइजर भेजे जा रहे हैं. पठानिया ने कहा कि नूरपुर में आवश्यक वस्तुओं की जो दुकानें खुल रही है उन्हें भी 2-2 सेनिटाइजर दिए जाएंगे ताकि वह अपने व ग्राहकों के सेनिटाइजर से हाथ साफ करते हैं.
राकेश पठानिया ने कहा कि वह अपनी तरफ से पिछले दो दिनों में करीब 300 से ज्यादा गरीब व मजदूरी करने वाले लोगों के परिवारों को राशन वितरित कर चुके हैं. यह अभियान अभी चल रहा है. पठानिया ने कहा कि वह स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, कि नूरपुर क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को राशन की कमी न आए.
ये भी पढ़ेंःCOVID-19: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की फेसबुक पोस्ट पर विवाद