पालमपुर:प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में टी सिटी (tea city) के नाम से मशहूर पालमपुर को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. विधायक आशीष बुटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सरकार से इसकी मांग करेंगे. साथ ही अस्पताल सहित अन्य समस्याओं पर उन्होंने सवाल उठाया. विधायक ने कहा समस्याओं का जिक्र करते हुए अच्छा नहीं लगता, लेकिन वह विपक्ष में हैं इसलिए इन बातों का सामना करना पड़ रहा है.
बुटेल ने कहा कि पालमपुर, नालागढ़ और ज्वालामुखी ऐसे क्षेत्र, जहां अपने बीडीओ डिपार्टमेंट नहीं है. जिनकी मांग लगातार हो रही और इस दिशा में भी सरकार को अब जल्द फैसला लेना चाहिए. कांगड़ा में परिसीमन के बाद बैजनाथ, पंचरुखी और भवारना की करीब 36 पंचायतें पालमपुर में आकर मिलीं. यहां एक भी ब्लॉक डवेलपमेंट डिपार्टमेंट नहीं है.