हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधि विधान के साथ खुले मां चामुंडा के कपाट, श्रद्धालुओं ने किया मां का दीदार - हिमाचल में खुले मंदिर

हिमाचल में आज का दिन दिवाली से कम नहीं है, क्योंकि आखिरकार लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के अधिकतर धर्मिक स्थलों के कपाट खुल गए हैं. लंबे अरसे से भक्त अपने भगवान का दीदार करके आनंद की अनूभूति कर रहे हैं. बात करें जिला कांगड़ा की तो यहां पर भी शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. आज शुभ मुहुर्त में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं.

Maa Chamunda temple opend after long time in kangra
डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 10, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 10:56 PM IST

धर्मशाला: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी की गाइडलाइन को पूरा करते हुए मंदिर न्यास की ओर से यहां पर आ रहे श्रद्वालुओं को भगवान के दर पर माथा टिकवाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. आज शुभ मुहुर्त में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं. मंदिर खोलने से भक्तों के चेहरे खिले हुए हैं और वो अपने भगवान का दीदार करके आनंद की अनूभूति कर रहे हैं.

बता दें कि मंदिर खुलने पर मंदिर न्यास द्वारा कोविड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए पैर धोने, हाथों को सेनिटाइज करने की उचित व्यवस्था की गई है. डयूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही आगामी दिनों में भीड़ जुटने पर भी सामाजिक दूरी सुनिश्चित हो, इसके लिए मंदिर से लेकर बाहर तक उचित दूरी पर सर्कल बनाए गए हैं. लगभग 12 बजे एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने मंदिर का दौरा करके व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस व होमगार्ड के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वीडियो.

मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश व्यास ने कहा कि आज मंदिर के कपाट खुल गए हैं. मंदिर खुलने के साथ जो भी निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं, उनकी अनुपालना की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है कि मंदिर खुल गए हैं. साथ ही मां चामुंडा के परिसर में कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ किया गया है, ताकि जल्द से जल्द ये महामारी खत्म हो सके.

एसडीएम धर्मशाला एवं मंदिर सहायक आयुक्त डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि सरकार ने आज से सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं, केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में भक्तों को मां दे दर्शन करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष या इससे ऊपर आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का मंदिर में आना वर्जित है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का ख्याल रखना अनिवार्य होगा और मुंह पर मास्क पहना भी जरुरी है.

श्रद्धालुओं ने बताया कि लंबे समय के बाद आज मंदिरों को खोला गया है, जिससे उन्हें बहुत खुशी हो रही है और मंदिर में आकर उन्हें आनंद की अनूभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला बहुत अच्छा है. मंदिर प्रबंधन द्वारा कोविड को देखते हुए सभी तैयारियां की गई है.

ये भी पढ़ें:लंबे अंतराल के बाद खुले मां नैना देवी के कपाट, बरती जा रही हैं ये सावधानियां

Last Updated : Sep 10, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details