धर्मशाला: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी की गाइडलाइन को पूरा करते हुए मंदिर न्यास की ओर से यहां पर आ रहे श्रद्वालुओं को भगवान के दर पर माथा टिकवाया जा रहा हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में भी शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. आज शुभ मुहुर्त में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं. मंदिर खोलने से भक्तों के चेहरे खिले हुए हैं और वो अपने भगवान का दीदार करके आनंद की अनूभूति कर रहे हैं.
बता दें कि मंदिर खुलने पर मंदिर न्यास द्वारा कोविड को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए पैर धोने, हाथों को सेनिटाइज करने की उचित व्यवस्था की गई है. डयूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही आगामी दिनों में भीड़ जुटने पर भी सामाजिक दूरी सुनिश्चित हो, इसके लिए मंदिर से लेकर बाहर तक उचित दूरी पर सर्कल बनाए गए हैं. लगभग 12 बजे एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने मंदिर का दौरा करके व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस व होमगार्ड के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश व्यास ने कहा कि आज मंदिर के कपाट खुल गए हैं. मंदिर खुलने के साथ जो भी निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं, उनकी अनुपालना की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज खुशी का दिन है कि मंदिर खुल गए हैं. साथ ही मां चामुंडा के परिसर में कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ किया गया है, ताकि जल्द से जल्द ये महामारी खत्म हो सके.