हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SDM ज्वालामुखी ने प्रवासी श्रमिकों का जाना हाल चाल, हरसंभव मदद का आश्वासन - क्वारंटाइन में प्रवासी ज्वालामुखी

एसडीएम ज्वालामखी अंकुर शर्मा ने मंगलवार को जंगलों में जाकर तंबुओं में रुके हुए कश्मीर से आए प्रवासी लोगों का हाल चाल जाना. साथ ही उनको राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई.

Labourers in quarantine jwalamukhi
एसडीएम ज्वालामखी अंकुर शर्मा

By

Published : Apr 9, 2020, 11:22 AM IST

ज्वालामुखी:वैश्विक महामारी कोरोना के कोहराम के बीच ज्वालामुखी प्रशासन असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों को अनाज व अन्य सुविधाएं देने के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहा है. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा खुद क्षेत्रों का दौरा कर लोगों का कुशलक्षेम जानने के बाद उन्हें खाने-पीने का सामान वितरित कर रहे हैं.

एसडीएम ने मंगलवार को जंगलों में जाकर तंबुओं में रुके हुए कश्मीर से आए प्रवासी लोगों का हाल चाल जाना. साथ ही उनको राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई. यही नहीं लोगों के घर में राशन सामग्री पहुंचाने के लिए एसडीएम खुद जा रहे हैं. उन्होंने ग्राम पंचायत गाहलियां, घलौर, बलारडू व बल्ह में गरीब व असहाय लोगों में राहत सामग्री प्रदान की.

एसडीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन हर असहाय की सेवा में 24 घंटे उपलब्ध है, जिसके तहत सभी असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों को अनाज व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. क्वारंटाइन में रह रहे 15 प्रवासियों की मंगलवार को स्वास्थ्य जांच की गई. डॉक्टर के अनुसार इन लोगों में किसी भी तरह के कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं. पीएचसी खुंडिया की टीम ने प्रवासी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण किया .

वीडियो रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने क्वारंटाइन के 14 दिन भी पूरे कर लिए हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगे कर्फ्यू के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक वारी कलां स्कूल में प्रशासन ने 15 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया था. इस बीच तबसे ये मजदूर यही रह रहे थे. प्रशासन ने इस दौरान मजदूरों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details