हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आतंकियों के पकड़े जाने के बाद कांगड़ा पुलिस हुई चौकस, सीमाओं पर अलर्ट - सीमाओं पर अलर्ट

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला कांगड़ा की सीमा पठानकोट जिला से लगती है. उन्होंने कहा कि जिला की सीमाओं पर ऐसी जानकारी सामने आने के बाद पुलिस विभाग की मुस्तैदी बड़ा दी गई है.

SP Kangra, Vimukt Ranjan
एसपी कांगड़ा, विमुक्त रंजन

By

Published : Jun 13, 2020, 11:50 AM IST

धर्मशाला: पठानकोट में पकड़े गए आतंकियों के बाद प्रदेश में अलर्ट किया गया है. वहीं, जिला कांगड़ा और चंबा को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया. दोनों ही जिलों की सीमा दूसरे राज्यों के साथ लगती है. वहीं, जिला कांगड़ा में भी अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं, पुलिस ने जिले में मुस्तैदी बड़ा दी है.

वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला कांगड़ा की सीमा पठानकोट जिला से लगती है. उन्होंने कहा कि जिला की सीमाओं पर ऐसी जानकारी सामने आने के बाद पुलिस विभाग की मुस्तैदी बड़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते सीमाओं पर पहले ही चेकिंग हो रही है. इसके अलावा पठानकोट में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद सीमाओं पर पुलिस बल की तादाद में बढ़ोतरी की गई है और अलर्ट पर रखा गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि पंजाब में 2 आतंकियों के पकड़े जाने के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने चंबा, कांगड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को चौकसी बरतने की खास हिदायत दी है. बता दें वीरवार को पंजाब के पठानकोट में दो आतंकी हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए हैं. आतंकियों से भारी गोला-बारूद बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details