धर्मशाला: पठानकोट में पकड़े गए आतंकियों के बाद प्रदेश में अलर्ट किया गया है. वहीं, जिला कांगड़ा और चंबा को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया. दोनों ही जिलों की सीमा दूसरे राज्यों के साथ लगती है. वहीं, जिला कांगड़ा में भी अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं, पुलिस ने जिले में मुस्तैदी बड़ा दी है.
वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि जिला कांगड़ा की सीमा पठानकोट जिला से लगती है. उन्होंने कहा कि जिला की सीमाओं पर ऐसी जानकारी सामने आने के बाद पुलिस विभाग की मुस्तैदी बड़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते सीमाओं पर पहले ही चेकिंग हो रही है. इसके अलावा पठानकोट में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद सीमाओं पर पुलिस बल की तादाद में बढ़ोतरी की गई है और अलर्ट पर रखा गया है.