कांगड़ा/देहराःपूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर मनकोटिया ने कोरोना वायरस महामारी में प्रदेश के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा कवच मुहैया करवाए जाने की मांग की है. साथ ही महामारी से निपटने के लिए कार्यरत सभी कर्मचारियों का बीमा करवाने की भी मांग की है.
सुरिंदर मनकोटिया जसवां-परागपुर में भेंट करते हुए कहा की बार्डर, नाकों, नगर परिषद और नगर निगम में पुलिस, स्वास्थ्य, एंबुलेंस, आशा वर्कर व अन्य विभाग के कर्मचारी इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार ने उनका बीमा किए जाने की बजाय उनका एक दिन का वेतन काट दिया, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस नेता ने कहा की सरकार को चाहिए कि वे कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतने दे कर उनका सम्मान करें, जबकि सरकार ने उनका डीए भी रद्द कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार की अपरिपक्वता है. रोज सुबह जो आदेश आते हैं, वे शाम को बदल जाते हैं.