हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी पुलिस ने 24 घंटों में ढूंढी लापता बच्ची, किया परिजनों के सुपुर्द - himachal news

ज्वालामुखी पुलिस ने 24 घंटों के भीतर एक 12 वर्षीय लापता बच्ची को ढूंढ निकाला है. बच्ची के मामा ने पुलिस थाना ज्वालाजी में बच्ची के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बच्ची को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

Jwalamukhi police found missing girl
Jwalamukhi police found missing girl

By

Published : Jul 1, 2020, 5:54 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः ज्वालामुखी में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर एक 12 वर्षीय लापता बच्ची को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

मामला बीते रोज थाना ज्वालाजी में पेश आया था. युवती के मामा ने थाना ज्वालाजी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने लड़की को ढूंढने शुरू कर दिया. मामले को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर सुलझा दिया और बच्ची को ढूंढ निकाला.

वीडियो

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल्य ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को बच्ची के मामा की ओर से गुमशुदा की शिकायत दी गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्ची ज्वालामुखी में बीते कई सालों से अपने मामा के पास ही रह रही थी, जबकि उसके माता पिता बद्दी में रहते हैं. बीते रोज किन्हीं कारणों से वह मामा को बिना बताए घर से लापता हो गई थी.

इस बीच बच्ची के मामा ने उसे अपने स्तर पर हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना ज्वालाजी में दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को ढूंढने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर जिला में पांच और लोगों ने जीती कोरोना से जंग, DC ने स्वस्थ हुए लोगों को दी शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें-राज्यपाल ने Doctor's Day पर चिकित्सकों को किया सम्मानित, स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details