ज्वालामुखी/कांगड़ाः ज्वालामुखी में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर एक 12 वर्षीय लापता बच्ची को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बच्ची से पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
मामला बीते रोज थाना ज्वालाजी में पेश आया था. युवती के मामा ने थाना ज्वालाजी में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने लड़की को ढूंढने शुरू कर दिया. मामले को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर सुलझा दिया और बच्ची को ढूंढ निकाला.
मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल्य ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को बच्ची के मामा की ओर से गुमशुदा की शिकायत दी गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्ची को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया है.