हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों की खैर नहीं, IPH विभाग ने किया उड़नदस्ते का गठन - आईपीएच विभाग

ज्वालाजी उपमंडल में पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आईपीएच विभाग ने टीम का गठन किया है. टीमें शहर और गांवों में औचक निरीक्षण करेंगी. इस दौरान पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ टीम विभागीय कार्रवाई करेगी.

कॉन्सेप्ट ईमेज.

By

Published : May 27, 2019, 11:25 PM IST

ज्वालामुखी: ज्वालाजी के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए उड़नदस्ते का गठन किया है. यह जानकारी देते हुए ज्वालाजी के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए आईपीएच ने उड़नदस्ते का गठन किया गया है.

उड़नदस्ते की टीम शहर तथा ज्वालाजी उपमण्डल के अंतर्गत आते समस्त गांवों में औचक निरीक्षण करेंगी और छापे के दौरान अगर कोई भी उपभोक्ता पानी का दुरुपयोग करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ विभागीय करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 हजार करोड़ का महाघोटाला: इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के एमडी को भगौड़ा घोषित करने की तैयारी

आईपीएच के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे टुल्लू पम्प का प्रयोग न करें. टुल्लू पंप का प्रयोग करने वालों का तत्काल प्रभाव से मौके पर ही पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पानी की लीकेज रोकने के लिए विभाग के कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं. फिर भी अगर कहीं पर पानी की लीकेज हो रही हो तो तुरंत उन्हें इन नं 98168- 10048, 94182- 88009 पर तुरंत सूचना दें ताकि पानी की बर्बादी को तत्काल रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details