धर्मशाला:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश खलल डाल सकती है. आज (गुरुवार को) दोनों टीमों के बीच पहला मैच होना है, लेकिन इससे पहले बुधवार को यहां बारिश हुई है. हालांकि मैदान को बारिश से बचाने के लिए कवर कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने प्रदेश भर में पहले ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने 12 मार्च के लिए धर्मशाला समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी दिल्ली के मुताबिक गुरुवार को धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ आंधी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा. धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ तूफान और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर 2019 को भी भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.