हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आयकर विभाग ने व्यापारियों को किया जागरूक, इस दिन तक भरना होगा आयकर रिटर्न - Income Tax Department

आयकर विभाग ने व्यापारियों को आयकर रिटर्न भरने के लिए जागरूक किया. विभाग ने बताया कि 31 जुलाई आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारिख है. इसके बाद आय के हिसाब से पेनल्टी के साथ आयकर रिटर्न भरना पड़ेगा.

आयकर विभाग जागरूकता शिविर

By

Published : Jul 26, 2019, 5:29 PM IST

ज्वालामुखी: आयकर विभाग की तरफ से आयकर रिटर्न भरने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आयकर विभाग धर्मशाला निरीक्षक विक्रम सिंह ने मौजूद व्यापारियों को जागरूक किया.

आयकर विभाग जागरूकता शिविर

इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनीश सूद विशेष तौर पर मौजूद रहे. आयकर अधिकारी ने बताया कि आयकर रिटर्न भरना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यापारी अपने आय को छुपा नहीं सकेगा. सरकार की नजर सभी पर है. आयकर विभाग के जागरूकता शिविर में आयकर विभाग के निरीक्षक व दुकानदार मौजूद रहे.

दरअसल सरकार ने आधार, पैन और जीएसटी को लिंक किया है जिससे आयकर विभाग को सभी सूचनाएं मिल जाती है. उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि 31 जुलाई तक जो लोग आयकर के दायरे में आते हैं वह भी और जो नहीं आते हैं वह भी आयकर रिटर्न भर दें. 31 जुलाई के बाद आय के हिसाब से पनेल्टी के साथ आयकर रिटर्न भरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details