धर्मशाला: एचआरटीसी ने दशहरा उत्सव के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं. बाहरी राज्यों में काम कर रहे लोगों को घर आने में कोई असुविधा न हो इसके लिए निगम ने दशहरा पर्व से पहले 4 से 7 अक्तूबर तक 8 स्पेशल बसें चंडीगढ़ के लिए शुरू करने का निर्णय लिया है.
वहीं दिल्ली, नालागढ़ व बद्दी के लिए स्पेशल बसों की सुविधा ऑन डिमांड उपलब्ध करवाई जाएगी. बाहरी राज्यों सहित प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ व बद्दी में काम कर रहे लोगों को दशहरा पर्व पर घर आने की सुविधा देने के उद्देश्य से एचआरटीसी ने यह निर्णय लिया है.
दशहरा उत्सव के बाद भी वापसी के लिए निगम ने बस सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि शुरुआती दौर में 4 से 7 अक्तूबर तक चंडीगढ़ के लिए स्पेशल बसें भेजी जाएंगी. उन्होंने बताया कि 4 और 5 अक्तूबर को 3-3 साधारण बसें धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए भेजी जाएंगी. 7 अक्तूबर को 2 बसें ही चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगी. जरुरत पड़ने पर इन रूटस पर बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ के लिए भी डिमांड के अनुसार धर्मशाला डिपो से स्पेशल बसें भेजी जाएंगी. जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्पेशल बसों में 20 प्रतिशत के करीब अधिक किराया होता है. आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि स्पेशल बसों में अधिक किराया वसूलने का कारण एक तरफा सवारी का मिलना होता है, जिसके चलते यात्रियों से 20 प्रतिशत अधिक किराया वसूला जाता है.