हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 सितंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मुकाबला, HPCA कर रहा तैयारी - टी-20 मैच

एचपीसीए मैदान में 15 सितम्बर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. बरसात का मौसम होने के कारण एचपीसीए प्रशासन मैच को लेकर खास तैयारी कर रहा है.

Dharamshala Stadium

By

Published : Aug 26, 2019, 12:33 PM IST

धर्मशाला: अंतराष्ट्रीय एचपीसीए मैदान में 15 सितम्बर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. यह टी-20 मैच 15 सितंबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा. वहीं, एचपीसीए प्रशासन मैच की तैयारी में जोर शोर से जुटा हुआ है.

दरअसल धर्मशाला में प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाती है. बरसात के मौसम में होने जा रहे मैच को लेकर एचपीसीए मैदान को बेहतर तैयार किया जा रहा है. एचपीसीए प्रशासन ने ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया है ताकि मैदान में बारिश होते ही उसे जल्दी सुखा कर खेलने योग्य बनाया जा सके.

वीडियो

एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि स्टेडियम में इस बार विकेट व आउट फील्ड अन्य मैदानों की अपेक्षा में काफी बेहतर है. एचपीसीए के पास अच्छी क्वालिटी के सुपर सोकर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए एचपीसीए से इस बार ओर बेहतर प्रयास किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details