धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड भाग-1 और भाग-2 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2019 में किया गया था. उन्होंने बताया कि डीएलएड-1 का परिणाम 81.6 फीसदी, जबकि 2 का परिणाम 94.05 फीसदी रहा है.
उन्होंने बताया कि डीएलएड-1 की परीक्षा के लिए 2,257 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 1832 पास हुए. वहीं, 333 री अपीयर, जबकि 53 फेल हुए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 81.6 फीसदी रहा. दूसरी ओर डीएलएड-2 की परीक्षा में 2,878 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 2,703 पास हुए. 114 री अपीयर हुए हैं और 4 फेल हुए हैं. भाग-2 का परीक्षा परिणाम 94.05 फीसदी रहा.