हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीएलएड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड भाग-1 और भाग-2 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार डीएलएड-1 का परिणाम 81.6 फीसदी, जबकि पार्ट -2 का परिणाम 94.05 फीसदी रहा है. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

HPBOSE declared D El Ed result
HPBOSE declared D El Ed result

By

Published : Feb 7, 2020, 12:11 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड भाग-1 और भाग-2 की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन नवंबर 2019 में किया गया था. उन्होंने बताया कि डीएलएड-1 का परिणाम 81.6 फीसदी, जबकि 2 का परिणाम 94.05 फीसदी रहा है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि डीएलएड-1 की परीक्षा के लिए 2,257 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 1832 पास हुए. वहीं, 333 री अपीयर, जबकि 53 फेल हुए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम 81.6 फीसदी रहा. दूसरी ओर डीएलएड-2 की परीक्षा में 2,878 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 2,703 पास हुए. 114 री अपीयर हुए हैं और 4 फेल हुए हैं. भाग-2 का परीक्षा परिणाम 94.05 फीसदी रहा.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई सेना भर्ती का लिखित परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details