हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. रोहित शर्मा ने संभाला नूरपुर में BDO का कार्यभार, बोले: इन योजनाओं पर रहेगा फोकस - राज्य ग्रामीण आजीविका मिश

उपमंडल नूरपुर में 2019 बैच के एचपीएएस अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने आज बीडीओ नूरपुर का कार्यभार संभाल लिया है. डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

Noorpur
नूरपुर

By

Published : Jul 8, 2020, 7:58 PM IST

नूरपुर/ कांगड़ा: एचपीएएस अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने बुधवार को बीडीओ नूरपुर का कार्यभार संभाल लिया है. डॉ. रोहित एचपीएएस 2019 बैच के अधिकारी हैं और मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

नव-नियुक्त खंड विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संचालित की जा रही सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

वीडियो

डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं को धरातल पर सही रुप से उतारा जाएगा और पात्र लोगों तक उक्त योजनाओं को पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विकास खंड के तहत पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में जल शक्ति और कृषि विभाग के सहयोग से चेकडैम का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझना न पड़े.

ये भी पढ़ें:7 साल की बच्ची से दुकानदार ने की अश्लील हरकत, गुस्साए लोगों ने आरोपी को धुना

ABOUT THE AUTHOR

...view details