कांगड़ा: पंजाब के पठानकोट में रविवार की देर रात ग्रेनेड फटने (Grenade attack) से हड़कंप मच गया है. इस हमले के बाद पंजाब के बॉर्डर (Border of punjab) सटे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों (Border area of kangra) में पुलिस ने अपनी गतिविधि को तेज कर दिया है. पंजाब और हिमाचल की ओर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.
पठानकोट आर्मी कैंप (Pathankot Army camp) के गेट पर ग्रेनेड से हमले (Grenade Attack) के बाद कांगड़ा जिले के कंडवाल बैरियर (Kandwal barriers of kangra) से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस गहनता से तलाशी ले रही है. साथ ही, गाड़ियों में सवार लोगों से पूछताछ भी कर रही है. आपको बताते चलें कि इससे पहले भी पठानकोट के दीनानगर (Dinanagar of pathankot) में ऐसा हादसा सामने आया था और उससे पहले पठानकोट एयरबेस (Pathankot airbase) पर भी हमला हुआ था.
पंजाब के साथ सटे होने के कारण कांगड़ा जिले में भी इस तरह की गतिविधियां ना हो इसके लिए जिला पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए हैं और हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है. पंजाब के साथ लगते कांगड़ा बॉर्डर (Kangra Border) पर सुबह से ही गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.