हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी में लगाई जाएंगी चंदन के पौधों की नर्सरियां: वन मंत्री राकेश पठानिया - Rakesh Pathania himachal news

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि ज्वालामुखी व अन्य क्षेत्रों में चंदन के पौधों की नर्सरी लगाई जाएगी. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और प्रदेश का वातावरण भी चंदन की खुशबू से महकेगा.

Himachal Forest Minister Rakesh Pathania
Himachal Forest Minister Rakesh Pathania

By

Published : Aug 10, 2020, 6:05 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ाः हिमाचल के वन मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को ज्वालामुखी में बताया कि उपमंडल व अन्य क्षेत्रों में जहां की जलवायु चंदन के पेड़ों के लिए उत्तम और उपयोगी है, वहां पर चंदन के पौधों की नर्सरी लगाई जाएगी. इसके लिए किसानों को सौ से डेढ़ सौ पौधे आवंटित किए जाएंगे.

वन मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 15 सालों में इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपए में हो जाएगी. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और प्रदेश का वातावरण भी चंदन की खुशबू से महकेगा.

वीडियो

राकेश पठानिया ने कहा कि स्थानीय विधायक रमेश धवाला से उनकी वनों को लेकर काफी चर्चा हुई है. उन्होंने जिला कांगड़ा के जंगलों में खैर के पेड़ों जो जंगल में गिर रहे हैं, उनके लिए नीति निर्धारित करने के लिए कहा है और आगामी कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा.

वन मंत्री ने कहा कि रोस्टर के आधार पर पेड़ों के कटान के बारे में नीति बनाई जाएगी ताकि प्रदेश की आर्थिक दशा सुधारी जा सके और लोगों को इनका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वनों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, इसके लिए नीति तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें-घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें-देहरा विकास मंच ने किया बैठक का आयोजन, उपमंडल को जिला बनाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details