कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंध में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का (Himachal Education Board) आयोजन किया. कॉन्फ्रेंस में बोर्ड द्वारा नवीं से जमा दो कक्षा तक संचालित किए गये टर्म एक व आगामी अप्रैल 2022 की टर्म दो की परीक्षाओं और शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों को बोर्ड द्वारा तीसरी पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाने पर चर्चा की गई.
इस दौरान मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रिंसिपलों ने (National Education Policy Himachal) बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी तथा अक्षय सूद सचिव की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि इस समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में हिमाचल प्रदेश सबसे आगे हो गया है. बोर्ड द्वारा छात्रों के आंकलन एवं मूल्यांकन करने का फार्मूला तैयार किया गया है. उसकी पूरे भारतवर्ष में सभी बोर्ड द्वारा (Himachal education board meeting) सराहना की गई.
उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा तीसरी, पांचवी, 8वीं और 9वीं से जमा दो टर्म एक की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के पैटर्न की भी सराहना की गई. हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बच्चों के सर्वांगीण विकास (Board exams in Himachal) का पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि बच्चे पढ़ाई को बोझ ना समझें, बच्चे परीक्षा के दौरान तनाव में ना आएं. उन्होंने कहा कि इन सभी विचारों पर गहराई से मंथन करके शिक्षा नीति तैयार की गई है.