हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब 5 मिनट में धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंच सकेंगे सैलानी, सीएम जयराम ने किया स्काई रोपवे का उद्घाटन - स्काई रोपवे का उद्घाटन

धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक स्काई रोपवे का मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को लोकार्पण (CM jairam inaugurated Sky Ropeway) किया. इस स्काई रोपवे पर कुल 207 करोड़ रुपये खर्च किए गए है. बता दें कि ये रोपवे मैक्लोडगंज की यातायात समस्या को हल करने में सहायक सिद्ध होगा और इससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा (Sky Ropeway in Dharamshala) मिलेगा.

Sky Ropeway inaugurated in Dharamsala
धर्मशाला में स्काई रोपवे उद्घाटन

By

Published : Jan 19, 2022, 6:00 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक स्काई रोपवे का लोकार्पण (CM jairam inaugurated Sky Ropeway) किया. धर्मशाला शहर को मैक्लोडगंज से जोड़ने वाले 1.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण 207 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रोपवे का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था (Sky Ropeway inaugurated in Dharamsala) और इसे धर्मशाला रोपवे लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी परियोजना के रूप में डीएफबीओटी मोड के अन्तर्गत विकसित किया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह रोपवे मैक्लोडगंज की यातायात समस्या को हल करने में सहायक सिद्ध (Sky Ropeway in Dharamshala) होगा और इससे पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह रोपवे एक घंटे में 1000 लोगों को एक दिशा में ले जाएगा और ट्रॉली को धर्मशाला से मैक्लोडगंज पहुंचने में कुल पांच मिनट का समय लगेगा. इसमें 10 टावर और दो स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना में मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोलस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

धर्मशाला में स्काई रोपवे उद्घाटन
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:स्याहुला-मन्जोत-पंधोह सड़क का पक्का न होना लोक निर्माण विभाग की गैर जिम्मेदारी: विधायक रामलाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details