हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संसद में अनुराग ठाकुर पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी अमर्यादित- BJP - वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा व सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा ने अमर्यादित व असंसदीय करार दिया है.

Himachal BJP leader on congress opposition leader
सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा

By

Published : Sep 19, 2020, 5:39 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष की ओर से हिमाचल सांसद व वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा व सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा ने अमर्यादित व असंसदीय करार दिया है.

उन्होंने कहा कि उक्त टिप्पणी 72 लाख हिमाचलवासियों के प्रति अपमान का बोध कराती है. ऐसी भाषा का प्रयोग करना संस्कारविहीन कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन की निशानी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि यही नहीं कुछ रोज पहले लोकसभा चुनाव में रही कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला ने भी हिमाचल प्रदेश को ड्रग हब जैसी घृणित टिप्पणी की थी. सुमित शर्मा ने बताया कि कांग्रेस देश की सत्ता से पिछले छह वर्षों से बाहर है और अब वापस के लिए ऐसी टिप्पणियों का सहारा लेने का असफल प्रयास कर रही है.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस का विकास और राष्ट्रहित के प्रति दोहरा चेहरा देश की 130 करोड़ जनता के सामने उजागर हो चुका है. उन्होंने बताया कि बीजेपी और उसका प्रत्येक नेता स्वामी विवेकानंद के वसुधैव कटुम्बकम और सबका साथ, सबका विकास के विचार को लेकर देश के समग्र विकास के लिए कार्यरत हैं.

सुमीत शर्मा ने बताया कि हिमाचल की भूमि देवभूमि और वीरभूमि के लिये जानी जाती है. गौर रहे कि देश की पहली लड़ाई में दिया गया, पहला परमवीर चक्र भी हिमाचल के सपूत को मिला था.

इसलिए ऐसी केंद्रीय मंत्री के प्रति ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हिमाचल के वीरों का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर में अनुराग ठाकुर के प्रति की गयी टिप्पणी राष्ट्रवादी विचारक नेताओं व देशवासिओं का भी अपमान है.

ये भी पढ़ेंःफतेहपुर में शराब ठेके के बाहर फायरिंग, घटना में सेल्समैन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details