धर्मशालाः आतंकी हमले की इनपुट के बाद हिमाचल पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने प्रदेश में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है. वीरवार को पंजाब और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनों राज्यों की सीमा पर पड़ते डमटाल की पहाड़ियों के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पंजाब से पठानकोट सिटी डीएसपी राजिन्द्र मन्हास और हिमाचल प्रदेश के डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में 5 थाना प्रभारी और चौकीं प्रभारियों, पुलिस बल और कमांडो टीम ने जंगल का चप्पा-चप्पा छाना.
हालांकि पुलिस के हाथ कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं लगा. बता दें कि ये पहाड़ी एरिया पठानकोट एयरबेस से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं पठानकोट में आतंकी हमले की इनपुट के बाद एसएसपी दीपक हिलोरी के निर्देश के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया है.