हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आतंकी इनपुट के बाद हाई अलर्ट! हिमाचल और पंजाब पुलिस ने पठानकोट में चलाया सर्च ऑपरेशन - पंजाब और हिमाचल पुलिस

वीरवार को पंजाब और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनों राज्यों की सीमा पर पड़ते डमटाल की पहाड़ियों के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Himachal and Punjab police

By

Published : Oct 10, 2019, 11:24 PM IST

धर्मशालाः आतंकी हमले की इनपुट के बाद हिमाचल पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने प्रदेश में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी है. वीरवार को पंजाब और हिमाचल पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनों राज्यों की सीमा पर पड़ते डमटाल की पहाड़ियों के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

पंजाब से पठानकोट सिटी डीएसपी राजिन्द्र मन्हास और हिमाचल प्रदेश के डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा के नेतृत्व में 5 थाना प्रभारी और चौकीं प्रभारियों, पुलिस बल और कमांडो टीम ने जंगल का चप्पा-चप्पा छाना.

हालांकि पुलिस के हाथ कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं लगा. बता दें कि ये पहाड़ी एरिया पठानकोट एयरबेस से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं पठानकोट में आतंकी हमले की इनपुट के बाद एसएसपी दीपक हिलोरी के निर्देश के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया है.

पुलिस की टीमों ने जंगली इलाके में बसे लोगों के घरों में भी सर्च के साथ पूछताछ भी की. इस दौरान लोगों को हिदायत दी गई कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पठानकोट के सीमावर्ती इलाके में आंतकी हमले के इनपुट को लेकर पंजाब व हिमाचल के सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने ये अभियान चलाया, ताकि आने वाले त्योहारों के चलते कोई अनहोनी घटना घटित ना हो सके. एसपी ने बताया कि हिमाचल पुलिस पूरी तरह से अपने बॉर्डर एरिया पर निगरानी रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details