कांगड़ा: शनिवार को आखिल भारतीय जिला परिषद ने स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा फतेहपुर के बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में किया गया. इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि नई पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 39 साल की आयु में पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म का डंका बजाया था. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा विद्यार्थियों को नेतृत्व की शक्ति प्रदान करता है.