हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फतेहपुर में ABVP के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत, कही ये बात - कांगड़ा में एबीवीपी का कार्यक्रम

विधानसभा फतेहपुर के बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिए.

ABVP organized honor ceremony in kangra
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 11, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:13 PM IST

कांगड़ा: शनिवार को आखिल भारतीय जिला परिषद ने स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा फतेहपुर के बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में किया गया. इस मौके पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि नई पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने 39 साल की आयु में पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म का डंका बजाया था. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा विद्यार्थियों को नेतृत्व की शक्ति प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: हिम'स्थान' बना हिमाचल, शून्य से भी नीचे लुढ़का पारा...बिजली-पानी सेवाएं अभी भी बाधित

पूर्व प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर किसी न किसी प्रकार का विशेष गुण होता है. उस गुण को पहचानकर जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. इस मौके पर 54 स्कूलों के 2243 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

वीडियो
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details