ज्वालामुखी/कांगड़ाः कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है. इसी बीच ज्वालामुखी मन्दिर के पुजारियों ने भी हवन यज्ञ निरन्तर चलाया हुआ है. अमंगलकारी कोरोना से बचाने के लिए 1 अप्रैल से लेकर आज 20 दिनों तक हवन यज्ञ निरन्तर जारी है और यह न्यास के आगामी आदेशों तक निरन्तर जारी रहेगा.
हवन में घी, गिलोय एवं अन्य सामग्री के अलावा आम की लकड़ियों का प्रयोग हो रहा है. साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है.हवन करने वाले आचार्य पुजारी सब एक मीटर की दूरी पर आसन ग्रहण कर रहे हैं. पुजारी सौरभ ने बताया कि हवन यज्ञ का वैज्ञानिक आधार है और पुराणों में भी इसका लेख है.