ज्वालामुखीः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मंदिर परिसर में चल रहे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नाश के लिए पारंपारिक धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजा में भाग लिया.
वैश्विक महामारी से बचने के ज्वालामुखी मंदिर में हवन, रमेश धवाला भी रहे मौजूद - latest news kangra
श्री ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने मंदिर परिसर में चल रहे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नाश के लिए पारंपारिक धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजा में भाग लिया.
उन्होंने मां ज्वालामुखी से कामना करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सारे जगत को निजात दिलाई जाए. भारतवर्ष में लोग इस जानलेवा बीमारी से भयभीत है. रमेश धवाला ने रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही समस्त देशवासियों को रामनवमी के इस शुभ अवसर पर बधाई दी.
ये भी पढ़ेंःचंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज