धर्मशाला: नगर निगम चुनाव को लेकर धर्मशाला में प्रचार अभियान जोरों पर है. 7 अप्रैल को धर्मशाला में नगर निगम चुनाव होने हैं. नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस के सीनियर नेता प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने वार्ड नंबर 3 और 13 के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना.
वार्ड नंबर-3 के लोगों की राय
वार्ड नंबर तीन की निवासी स्नेह लता का कहना है कि यहां मुख्य रूप से बिजली, पानी और सफाई की समस्या है. इस वार्ड में पानी की सप्लाई व साफ-सफाई निरंतर रूप से नहीं की जाती है. सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क के किनारे रखे गए कूड़ेदानों को तो साफ कर दिया जाता है लेकिन वार्ड की अन्य जगहों पर सफाई नहीं की जाती है. पिछले 5 सालों में विकास के नाम पर कोई भी कार्य इस वार्ड में नहीं किया गया है.
वहीं, कुलदीप ने कहा कि इस वार्ड के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यता वार्ड में गलियां पक्की नहीं है. पानी की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. आवारा पशुओं से भी लोग खासे परेशान हैं.