धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 'बेटी है अनमोल' का संदेश दिया है. दसवीं की मेरिट के कुल 39 स्थानों में से बेटियों ने 28 स्थानों पर कब्जा जमाया है, जबकि लड़के 11 स्थानों पर ही हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम की मेरिट में भी बेटियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपना दबदबा बनाया था, जिसे बेटियों ने दसवीं की मेरिट में भी कायम रखा है. प्रदेश भर में 57352 लड़कों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 32971 ने परीक्षा पास की, जबकि प्रदेश में 53388 बेटियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 34348 ने परीक्षा पास की. पास प्रतिशतता में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.