चंडीगढ़/कांगड़ा: जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर अनुज सूद पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ के मनीमाजरा में किया गया.
शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में सेना के कई अधिकारी शामिल, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और उनके परिवार के लोग शामिल हुए. हालांकि, कोरोना के चलते ज्यादा लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली.
मेजर शहीद अनुज सूद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेजर अनुज सूद ने देश की लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. ऐसे शूरवीर को वो नमन करते हैं.
उन्होंने कहा कि मेजर अनुज सूद ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही आतंकियों से लोहा लिया और वीरगति को प्राप्त हुए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेजर अनुज सूद की पत्नी ने भी सेना में जाने की इच्छा जाहिर की है.