कांगड़ा:पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने शिमला मटौर और पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे का काम शुरू नहीं करने पर नाराजगी जताई है. बाली ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो शिमला-मटौर व पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने के साथ ही इनका शिलान्यास भी किया था.
जीएस बाली ने कहा कि 3 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि कांगड़ा के हितों की अनदेखी की गई तो इसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी पर वह आंदोलन करेंगे. वहीं, जीएस बाली ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बार भी बजट में हिमाचल की झोली खाली रही है.