धर्मशालाः कोरोना वायरस के चलते देश और प्रदेश भर में लॉकडाउन है. वहीं, दो महीनों के बाद पूरे देश में घरेलू हवाई सेवाएं शुरू की गई हैं. इसमें जिला कांगड़ा के गगल स्थित हवाई अड्डे पर भी 2 महीने के बाद हवाई सफर शुरू हुआ है. पहली फ्लाइट स्पाइस जेट की आई यह फ्लाइट दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट सोमवार को पहुंची. इस फ्लाइट में कुल 34 यात्री आये है. एयरपोर्ट पर चेकिंग से लेकर उचित दूरी का पूरा प्रबंध किया गया है. वहीं, बिना छुए तमाम कार्य एयरपोर्ट के अंदर किये जा रहे हैं.
एयरपोर्ट गग्गल के निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि आज से घरेलू फ्लाइट शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्याल से निर्देश मिले हैं कि जिसके तहत कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में बिना छुए कार्य किया जा रहा है. निदेशक किशोर शर्मा ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं को इस तरीके से किया गया है, जिसमें बिना छुए सारे कार्य हो सकें.
वहीं, एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने कहा कि 34 लोगों की लिस्ट आई हैं, जोकि सोमवार को दिल्ली से कांगड़ा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ हिमाचली लोगों को ही यहां आने की अनुमति दी गई है, कोई बाहर से आता हैं तो उसे वापस जाना पड़ेगा.