पालमपुर: राज्य स्तरीय होली महोत्सव में कृषि विभाग कांगड़ा द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में जिला कांगड़ा के चार विकास खण्डों के किसानों की फसल के उत्पाद रखे गए हैं. कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान करेगी.
कृषि निदेशक जिला कांगड़ा डॉ. एनके धीमान ने बताया कि प्रदर्शनी में जिला के चार विकास खण्डों के किसानों की फसल के उत्पाद रखे गए हैं. ऐसी प्रदर्शनी लगाने से अन्य किसानों को फसलों की नई-नई किस्मों और उन किस्मों के गुण दोष की जानकारी मिलती है.
डॉ. एनके धीमान ने कहा कि कृषि विभाग ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए बैनर लगाए हैं. इसके साथ ही कृषि विभाग ने उपकरण रखे हैं, जिससे लोगों को सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके.
कृषि निदेशक डॉ. एनके धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2019-20 में जिला कांगड़ा के किसानों को सोलर वाड, कांटेदार तार का वाड और कंपोजिट वाड लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है.
ये भी पढ़ें:महिला दिवस विशेष: ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की पंचायत समिति अध्यक्ष