धर्मशाला:नगर निगम धर्मशाला (Dharamshala Municipal Corporation) का ने शुक्रवार को अपना वार्षिक बजट पेश किया. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बजट में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई हैं. पिछले वर्ष जहां 112 करोड़ 94 लाख बजट पेशा किया गया था, तो वहीं इस बार 128 करोड़ 95 लाख बजट पेश किया गया है. नगर निगम का वार्षिक बजट पेश करने से पहले पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी सिटिंग प्लान को लेकर नाराज हो गए, लेकिन बाद में वह अपने स्थान पर जाकर बैठ गए.
नगर निगम धर्मशाला का वार्षिक वजट पेश (MC Dharamshala Budget) करने के बाद एनओसी की मांग को लेकर भी खूब बबाल हुआ, जिसमें डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया और कांग्रेस पार्षद ने इसको लेकर खूब हल्ला किया. वहीं, मेयर ओंकार नेहरिया ने इस मसले को शांत करवाया और चर्चा को फिर से शुरू करवाया गया. नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नेहरिया ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला पर भी कोरोना जैसी महामारी का असर पड़ा है, जिसकी वजह से नगर निगम की आय पर काफी असर हुआ है.